गाजीपुर-दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

310


गाजीपुर-दिनांक  03.12.2022  को थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर के मु0अ0सं0 275/2022 व 276/2022  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  के अभियोग में अपराधी  के पास से 600 ग्राम  व 700 ग्राम नाजायज गांजा का बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन  मै उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद गाजीपुर कस्बा चीता के कर्मचारीगण का0 प्रभाकर कुमार मिश्र व का0 दिलीप कुमार के कस्बा मु0बाद में आगामी नगर पालिका चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शराब व गांजा तस्करो के तलाश में मामूर होकर सलेमपुर मोड़ से नवापुर की तरफ आ रहे थे कि दो व्यक्ति जो अपने अपने हाथो में झोला लिये है मोटर साइकिलो की रोशनी में दिखाई पड़े शक होने पर हम पुलिसवालो द्वारा टोका गया तो अचानक पुलिस वालो को देखकर भागने लगे कि हम पुलिस वाले दौड कर कोटिया चट्टी के पास कोटिया जाने वाली रोड पर ही दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया भागने का कारण पुछते हुए नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम नसरुद्दीन उर्फ डबलू पुत्र तोता नट निवासी युसुफपुर बाजार कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर तथा दुसरे ने अपना नाम बाली उर्फ बल्ली पुत्र राजेन्द्र राम निवासी दाउदपुर थाना मु0बाद गाजीपुर तथा जामातलाशी मे नसरुद्दीन उर्फ डबलू उपरोक्त के पास से 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 275/2022  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा  बाली उर्फ बल्ली  उपरोक्त के  पास से 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 276/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता– 1. नसरुद्दीन उर्फ डबलू पुत्र तोता नट निवासी युसुफपुर बाजार कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर

  1. बाली उर्फ बल्ली पुत्र राजेन्द्र राम निवासी दाउदपुर थाना मु0बाद गाजीपुर
     
    बरामदगी का विवरण–
    अभियुक्तगण  के पास से 600 ग्राम व 700 ग्राम नाजायज गांजा का बरामद होना ।
    आपराधिक इतिहास–
    (A). नसरुद्दीन उर्फ डबलू पुत्र तोता नट निवासी युसुफपुर बाजार कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 275/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
    (B). बाली उर्फ बल्ली पुत्र राजेन्द्र राम निवासी दाउदपुर थाना मु0बाद गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 276/2022 एनडीपीएस एक्ट
     
    गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम – 
    1.उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
             2. का0 दिलीप कुमार थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
             3. का0 प्रभाकर कुमार मिश्र थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
     
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries