गाजीपुर-दो चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-दिनांक 21 जनवरी 2023: पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.01.2023 को वादी विनय कुमार राजभर ग्राम नगवां थाना कासिमाबाद गाजीपुर व वादी विश्वामित्र सिंह ग्राम महुवारी थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0स0सं0 15/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा मु0अ0सं0 16/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात क्रमशः पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा लगाये गये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त मुकदमो से सम्बंधित मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त महड़ौर चट्टी के पास स्थित मंदिर पर तलाब के पास मौजूद है। इस सूचना पर कासिमाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके 02 अभियुक्तगण को उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी किये गये मोटरसाइकिल क्रमश Reg. No. UP61U4220 Discover 125 व Reg. No. UP60N2134 Splendor Plus को बरामद कर अभियुक्तगण को समय 10.45 बजे दिनांक 21.01.2023 को महड़ौर चट्टी के स्थित मंदिर के तालाब से गिरफ्तार कर मु0स0सं0 15/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 16/2022 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा प्रचलित है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त:-
1.संजय चौहान पुत्र रोशन चौहान ग्राम महुवारी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
2.सनी देवल चौहान पुत्र गौरी शंकर चौहान ग्राम महुवारी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
अभियुक्तगण के पास से बरामदगी-

  1. मोटरसाइकिल Reg. No. UP61U4220 Discover 125
  2. मोटरसाइकिल Reg. No. UP60N2134 Splendor Plus
    आपराधिक इतिहास
  3. मु0अ0सं0 15/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 16/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली टीम
  5. उ0नि0 कृष्णानन्द यादव
  6. का0 गौरव यादव
  7. का0 उमर खान