गाजीपुर-दो दिवसीय अन्तर प्रान्तीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

237

गाजीपुर-ताड़ीघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शहीद मेजर विकास सिंह की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शनिवार की देर शाम को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ सानंद सिंह ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काटकर किया। पहले दिन के खेल में वाराणसी ने भदोही को 22-21 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया, इसके उपरांत शक्करपुर ने सेवराई को 16-11 पराजित किया। पचौरी ने मेजबान ताड़ीघाट ए की ही टीम को 26-18 से पराजित किया।वलिया ने मऊ को 27-26 से तथा दिलदारनगर ने मेजबान टीम ताड़ीघाट बी को 29-18 से पराजित कर अगले चक्र के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युव के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रतियोगिता के संयोजक कमलेश सिंह टुन्ना,दिग्विजय उपाध्याय,अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान रिंकू सिंह आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक राजेश यादव ,कन्हैया यादव,स्कोर महेंद्र यादव और रोहित जबकि बबलू यादव व सुशील यादव ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries