गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव के पास मरदह-जलालाबाद मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक बहन के घर से वापस अपने घर लौट रहा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे बाइक चालक की तलाश शुरू कर दिया है। मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नवपुरवा गांव निवासी सुगंध कुमार आयु 22 वर्ष 18 दिसंबर को नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी बहन माया के घर बाइक से आया था।मंगलवार की शाम को वह अपने गांव लौट रहा था।कंसहरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में सुगंध गिरकर बेहोश हो गया तथा दूसरा बाइक सवार ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही भाग गया।आसपास के लोगों ने घायल सुगंध को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जीजा राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
