ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- दो वारंटी को बिरनो पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.08.2024 को थानाध्यक्ष बिरनो मय हमराह देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व दबिश वारण्टी में रवाना थे कि मा0 न्यायालय गाजीपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी के अधिपत्र के क्रम में NBW वारण्टी 1 .नायब पुत्र रामकेर उर्फ केर 2 .राजेश पुत्र रामकेर उर्फ केर निवासीगण ग्राम बिरनों थाना बिरनों जनपद गाजीपुर के घर पर दबिश दिया गया, वारण्टी घऱ पर मौजूद मिला जिन्हे समय करीब 04.05 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का नाम व पताः
1.नायब पुत्र रामकेर उर्फ केर निवासी ग्राम बिरनों थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
2.राजेश पुत्र रामकेर उर्फ केर निवासी ग्राम बिरनों थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.थानाध्यक्ष संजय कुमार मय हमराह थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।