गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं थानाध्यक्ष नोनहरा श्री प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मा0न्या0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा जारी गैर जमानतीय अधिपत्र तामिला हेतु उ0नि0 सुदामा प्रसाद मय हमराही का0 कासिम सिद्दीकी व का0 प्रशांत सिंह के द्वारा वारंटी मुसाफिर पुत्र मक्खी व सौदागर पुत्र मक्खी निवासी ग्राम मुडेरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के घर पर दबिश दिया गया तो वारंटी मुसाफिर व सौदागर उपरोक्त अपने परिजन के साथ घर के बाहर बैठे हुए मौजूद मिले। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 16.02.2023 को समय 11.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। वारंटी के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारअभियुक्त-
1.सौदागर पुत्र मक्खी निवासी ग्राम मुडेंरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
2.मुसाफिर पुत्र मक्खी निवासी ग्राम मुडेरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 सुदामा प्रसाद
2.का0 कासिम सिद्दीकी
3.का0 प्रशांत सिंह
