ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दो वारंटी सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.11.2024 को थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट /एसीजे(जे0डी0) कोर्ट नं0 07 गाजीपुर द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी फौ0मु0 7445/12 राज्य प्रति यमुना आदि अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी झब्बर पुत्र जमुना बिन्द निवासी बकराबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी फौ0मु0 7445/12 राज्य प्रति यमुना अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी मुन्ना पुत्र जमुना बिन्द निवासी बकराबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता
1 .झब्बर बिन्द पुत्र स्व0 जमुना बिन्द निवासी बकराबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष
2 .मुन्ना बिन्द पुत्र स्व0 जमुना बिन्द निवासी बकराबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।