गाजीपुर- दो शराब तस्करों को गहमर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर-गहमर थाने पर तैनात एसआई भूपेंद्र को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो युवक अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गहमर पुलिस द्वारा गुरुवार की दोपहर देवल पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया गया।उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बिहार की तरफ जाते दिखाई दिये। पुलिस ने बाइक को रोका और बाइक को चेक किया तो बाइक में 90 सीसी देसी शराब तथा एक डिब्बे में 15 लिटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों अपना नाम टुनटुन खरवार पुत्र दीनानाथ खरवार तथा शिप्पू खरवार पुत्र भोला खरवार निवासी ग्राम सगरा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार बताया। पुलिस ने अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply