गाजीपर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में व थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 27.10.2023 को उ0नि0 रामअंजोर यादव थाना हाजा के आगन्तुक डेस्क पर मौजूद थे कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है। आगस्तुक डेस्क पर आया एव प्रकट किया कि साहब मेरा नाम अनिल गुप्ता पुत्र कृष्णचन्द्र गुप्ता निवासी सागरपाली थाना फेफना जनपद बलिया है। कल मेरे घर पर पुलिस आयी थी मेरे बारे में पूछ रही थी किन्तु मै घर पर मौजूद नही मिला था। वापस आने पर पता चला तो मैं आपसे मिलने आया हूँ। विस्वास होने पर की अनिल गुप्ता दि0-21.09.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-152/2023 धारा-419/420/429 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 का वांछित अभियुक्त है कि कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. अनिल गुप्ता पुत्र कृष्णचन्द्र गुप्ता निवासी सागरपाली थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष
अपराधिक इतिहास–
- मु0अ0सं0-152/2023 धारा-419/420/429 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –
1.उ0नि0 रामअंजोर यादव
