ग़ाज़ीपुर 06 जनवरी 2021-जिला मजिस्टेट मंगला प्रसाद सिंह ने दिनांक 05.01.2021 को सायं काल में काफ्रेन्सिंग के माध्यम से सर्वोच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकारी एवं विभागीय, ऐसे भवन जो वर्तमान में निष्प्रयोज्य/कन्डम है, जिसमें किसी प्रकार की गतिविधियों का संचालन नही हो रहा है और उसके प्रयोग करने पर जन और धन की हानि हो सकती है। ऐसे समस्त प्रकार के भवनों को चिन्हित कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही प्रारम्भ करायी जानी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि समस्त सरकारी भवनों, अस्पतालो, स्कूलों आदि स्थानों पर अग्निशमन उपकरणों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय, जिससे किसी प्रकार की अग्नि जनित दुर्घटना न होने पाये, तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि सरकारी भवनो/कार्यालयों में अग्निशमन उपकरणों के लगाये जाने का प्रमाण पत्र एवं निष्प्रयोज्य भवनों से सम्बन्धित सूचना तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.