गाजीपुर-धड़ाधड़ बन्द हुई दुकानें तथा फरार हुए दुकानदार

730

गाजीपुर-जमानिया कस्बा में बिजली विभाग की ओर से कमर्शियल विद्युत कनेक्शन की चेकिंग बुधवार को की गई। विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उपभोक्ता कल्याणकारी योजनाओं की उपभोक्ताओं को जानकारी दी। विद्युत विभाग की अचानक चेकिंग अभियान अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, बिजली विभाग की ओर से चेकिंग की खबर जैसे ही दुकानदारों को हुई तो दुकान संचालक धड़ाधड़ दुकान का शटर गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। विभाग की ओर से चेकिंग के दौरान लोदीपुर, चौधरी मोहल्ला,दुरहिया, कस्बा बाजार सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग की गई और लोगों को विभाग द्वारा संचालित विविध योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस संबंध में एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से वाणिज्य और औद्योगिक विद्युत कनेक्शन के फिक्सचार्ज पर 100% की छूट दिया गया है। इसी को लेकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा अवैध कनेक्शन को वैध करा लेने को प्रेरित किया जा रहा है। इससे सरकार और विभाग के राजस्व में इजाफा होगा।कुल मिलाकर इस छूट का लाभ उपभोक्ताओं को होगा और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। यही जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि इस योजना का लाभ 31 जनवरी तक मिलेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच भी की गई।उन्होंने सभी छोटे बड़े बकायेदारों से समय से बिल जमा करने की भी अपील की। इस अवसर पर जेई इंद्रजीत पटेल, लाइनमैन मुन्ना प्रसाद,एहसान उल हक, शुनील, मुकेश ,विक्की चौरसिया आदि संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries