ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर -नंदगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03.08.2024 को देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु मामूर उ0नि0 श्री आनन्द कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 131/24 धारा 115(2), 324(1),352,351(3), बीएनएस मे नामजद अभि0गणों को 1.मेराजुल हसन पुत्र महमूइल हसन 2.रेहान हसन पुत्र मेराजुल हसन नि0गण कोरियाडीह सम्मनपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर के घर पर पहुँचकर दबिश दिया गया तो अपने घर पर मौजूद मिला । जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का नाम व पता
- मेराजुल हसन पुत्र महमूइल हसन निवासी कोरियाडीह सम्मनपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर
- रेहान हसन पुत्र मेराजुल हसन निवासी कोरियाडीह सम्मनपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 आनन्द कुमार गुप्ता थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर ।