गाजीपुर-नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
गाजीपुर-जनपद मे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं पुरस्कार घोषित/वाछिंत अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 25.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र हमराही चौकी प्रभारी रदजेपुर उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी व प्रभारी स्वाट टीम विनीत राय के साथ क्षेत्र मे रौजा मोड़ पर मौजुद थे तथा आपस मे अपराध एंव अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 02 व्यक्ति जाली करेंसी नोट बदलने के लिए गाजीपुर घाट से रौजा की ओर आ रहे है,यदि त्वरित कार्यवाही किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी रजदेपुर उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी और स्वाट टीम प्रभारी हमराही कर्मचारीगण को अवगत कराकर रौजा M.A.H तिराहे पर राजकीय होम्योपैथिक कालेज की दिवाल के पास छिपकर उक्त दोनो व्यक्तियों के आने का इन्तजार करने लगे, तभी पैदल दो व्यक्ति मोहम्मदाबाद बस स्टैण्ड के पास आते दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो अपना नाम 1- अमित कुमार चौबे पुत्र सत्यप्रकाश चौबे नि0ग्राम मिरदादपुर थाना नोनहरा, गाजीपुर 2- राजेश यादव पुत्र स्व0 हरिद्वार यादव नि0 कटघरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर बताये । दोनो व्यक्तियो की बारी–बारी से जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्तो के कब्जे से जाली करेन्सी 500 रुपये के 02 नोट , 200 के 273 नोट, 100 के 148 नोट – कुल 70,000 हजार 400 रूपये बरामद हुआ । अभियुक्तगणों को मौके से समय करीब 4.40 AM पर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0204/2021 धारा 489क, 489ख, 489ग भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना कोतवाली गाजीपुर
2.प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर ।
3.उ0नि0 सुनिल कुमार तिवारी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
4.हे0का0 राम प्रताप स्वाट टीम गाजीपुर ।
5.हे0का0 भाईलाल स्वाट टीम गाजीपुर
6.का0 चन्दनमणि त्रिपाठी स्वाट टीम गाजीपुर
7.का0 विकास तिवारी थाना कोतवाली गाजीपुर
8.का0 गोविन्द सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर