अन्य खबरें

गाजीपुर-नकली सोना व हीरा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 22 अप्रैल 2023 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित/ वारंटी के साथ ही क्षेत्र की देखभाल में व्यस्त हो कर कुढालम्बी मार्ग तिराहे के पास स्थित ग्राम भुजेहुआ से करीब 1:30 बजे अभियुक्त 1- अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय दिवाकर सिंह निवासी ग्राम दानीपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 2- श्रेयांश सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी बलरामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को अथक परिश्रम करके गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार पीली धातु का बिस्किट (नकली सोना) व एक नग शीशा (नकली हीरा) बरामद किया गया। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 57/ 2023 धारा- 419 ,420 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में फूलचंद पांडे चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल आकाश सिंह ,कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल रवि सरोज व कांस्टेबल सूरज बिन्द शामिल रहे।