गाजीपुर- नकल के खेल में चौदह गिरफ्तार

गाजीपुर- लगता है कल शिक्षकेतर कर्मचारी नेता विवेक सिंह शम्मी और जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल के मध्य हुए वाक् युद्ध नें अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।बीटीसी/डीएलएड परीक्षा में नकल रोकने हेतू गठित सचल उडाका दल से जुड़े हुए अधिकारी वर्ग ने आज अनेक परीक्षा केन्द्रों जमकर छापेमारी किया। आज शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया और डायट के प्राचार्य राकेश सिंह की टीम ने केदार इंटर कलेज बिरईचियां जंगीपुर पर सुबह 10:30 बजे छापा मारा जहां पर नकल खेल धड़ल्ले से चल रहा था ।कक्ष निरीक्षक मुन्न यादव और मुन्ना सिंह सहित कई कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल पर विज्ञान का हल प्रश्न पत्र मिला।कक्ष निरीक्षक शशिकांत श्रीवास्तव के पास से छात्रों द्वारा वसूले गए रू०75500 भी इस छापेमारी में बरामद किया गया। डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने गाजीपुर टुडे को बताया कि केंद्र व्यवस्थापक जगन्नाथ यादव ने बताया कि मेरे ही दिशा निर्देश पर नकल के लिए पैसा वसूला गया था। छापेमारी टीम ने केंद्र व्यवस्थापक सहित 14 लोगों को थानाध्यक्ष जंगीपुर के हवाले कर दिया ।वहां पर राघवेंद्र पांडे की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज किया गया।

Leave a Reply