गाजीपुर नगर पालिका की नई और लाजवाब पहल

गाजीपुर : नगरपालिका ने नगरवासियों को शिकायतों का निस्तारण करने के लिए नई योजना बनाने जा रही है। इसके तहत टीमों का गठन होगा जो फोन पर शिकायत दर्ज कर उनका 24 घंटे में निस्तारण कराएगी। नगरवासी सफाई, स्वास्थ्य, जलकल, एवं स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायत दस पर दर्ज करा सकेंगे। नगरपालिका शिकायत दर्ज करते ही संबंधित विभाग को ट्रांसफर कर देगा जो तत्काल इसका समाधान निकालेंगे।
नगर में सफाई, पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या आए दिन बनी रहती है। नगरपालिका में इसकी शिकायत के बावजूद इसका निस्तारण नहीं हो पाता है। इसे देखते हुए नगरपालिका ने नई तरकीब सोची है। इससे नगरवासियों की शिकायत का निस्तारण शीघ्र ही हो जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक कर्मचारी तैनात किया जाएगा जो आने वाली शिकायतों को दर्ज कर संबंधित विभाग को देकर शिकायत का निस्तारण कराने की पहल करेगा। इसकी रूप-रेखा तैयार की जा रही है। इस योजना से नगरवासियों की शिकायत का निस्तारण जल्द से जल्द हो सकेगा।