गाजीपुर- नगसर पुलिस ने वांछित को पकड़ा
गाजीपुर-दिनांकः- 05.10.2024- थाना नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 38/2024 धारा 140(1) बी0एन0एस0 से सम्बंधित 01 शातिर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 38/2024 धारा 140(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश राम पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम सरहुला थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को समय करीब 00.30 बजे अभियुक्त के घर ग्राम सरहुला से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. अखिलेश राम पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम सरहुला थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष ।
आराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 38/2024 धारा 140(1) बी0एन0एस0 थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 .प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट मय हमराह जनपद गाजीपुर ।