गाजीपुर-ननिहाल आये दो मासूमों की मौत

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के करकट उतराव में रविवार शाम पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई। नाना के घर आए भाई-बहन घर के बाहर खेलते-खेलते गड़ढ़े में जा गिरे। आसपास के लोगों ने जब दोनों को बाहर निकाला उनकी सांसें धम गईं थीं। परिजन मासूमों को डाक्टर के यहां ले गए तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।करकट उतराव राजभर बस्ती निवासी सुरेश राजभर किसान हैं और उनकी बेटी माया मायके से आई है। माया के साथ उसकी बेटी अंशिका राजभर आयु 5 वर्ष और बेटा राघव राजभर आयु 4 वर्ष भी आय था। रविवार की शाम लगभग चार बजे दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और एक दूसरे का हाथ पकड़कर दौड़ रहे थे। परिजनों की नजर से ओझल हुई तो दोनों कुछ दूर निकल गए और पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। अंशिका और राघव को बाहर नहीं देखकर माया उस ओर दौड़ी तो दोनों को गड्ढे में मृत पाया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों के पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया कि बड़ी मात्रा में पेट में पानी जाने से उनकी जान चली गई।

Leave a Reply