गाजीपुर-नप गये एसओ जंगीपुर

ग़ाज़ीपुर-लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ0ओम प्रकाश सिंह ने एक्शन लेते हुए जंगीपुर थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया। जंगीपुर थानाध्यक्ष के व्यवहार से परेशान स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस कप्तान से मिलकर तमाम लिखित शिकायत भी दर्ज कराया था।आज 15 मई शुक्रवार को जंगीपुर थानाध्‍यक्ष जयचंद्र भारती पर एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बारा चौकी इंचार्ज यजुवेंद्र सिंह को जंगीपुर थाने की कमान सौंपी है। जबकि रजागंज चौकी प्रभारी राजेश बहादूर सिंह को बारा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। वही जंगीपुर थाने के उपनिरीक्षक अश्‍वनी दूबे को रजागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply