ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: नब्बे पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस जमानियां द्वारा दिनांक 28.11.2024 को उ0नि0 राम कुमार दूबे अपने सहयोगियों के साथ  क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर धुस्का गाँव के पास से अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र विशंभर बिन्द निवासी सादुल्लाहपुर थाना रामगढ़ जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 90 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जमानियाँ गाजीपुर पर मु0अ0सं0 339/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
01 .उमेश कुमार पुत्र विशंभर बिन्द निवासी सादुल्लाहपुर थाना रामगढ़ जिला भभुआ बिहार ।
बरामदगी-
01 . 90 पाउच ब्लू लाइम देसी शराब
02 . 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 339/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जमानिया गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 राम कुमार दूबे मय हमराह थाना जमानिया जनपद ग़ाज़ीपुर