गाजीपुर नवनिर्मित जिलाचिकित्सालय का लोकार्पण, डाँ०गौतम की बोई फसल काट ले गये मिश्रा जी

image

गाजीपुर वर्ष 2009 दिनांक 8 दिसम्बर स्थान गाजीपुर जिला पंचायत का हाल और जिलायोजना समिति की बैठक ।  बैठक मे बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश मे सरकार थी और सरकार मे खाद्य और रसद मंत्री रामप्रसाद गाजीपुर के प्रभारी मंत्री थे। जिलायोजना की बैठक मे सांसद राधेमोहन सिह ,विधायक पसुपति नाथ राय,अमेरिका राम,विजय कुमार, डाँ० राजकुमार सिह गौतम, शिवगतुल्लाह  सहित अनेक एम.एल.सी.तथा सभी जिला पंचायत सदस्य उस दिन जिला पंचायत के हाल मे मौजूद थे ,जब जमानियाँ से बसपा विधायक डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने जिला योजना समित की बैठक मे पी.जी.कालेज और रिवरबैंक कालोनी के मध्य आधुनिक सुविधाओं से लैस बडे जिलाचिकित्सालय व आर.टी.आई. मैदान मे आधुनिकत्म सुबिधाओं से लैस स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव रख्खा और जिला योजना समिति ने सर्व सम्मति से पास कर दिया। 8 दिसम्बर 2009 के बाद डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिये रात-दिन एक कर दिया ।   नये परिसिमन  के अनुसारडाँ०राजकुमार सिह गौतम को गाजीपुर सदर से  चूनाव लडना था इस लिए डाँ० गौतम ने वर्ष 2011 के अंतिम माह मे गाजीपुर जिलाचिकित्सालय और खेल स्टेडियम के धन अवमुक्त करा लिया लेकिन उद्घाटन से  पुर्व ही उत्तर प्रदशे मे चूनाव  आचार लागू हो गयीं।

Leave a Reply