गाजीपुर- दिनांक 14 जुलाई 2023 को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक श्री अभिषेक यादव जी से विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में मिलकर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ जनपद गाजीपुर के शिक्षक समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुये जनपद के शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान , सेवानिवृत शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान एवं मृत शिक्षकों के परिजनों को ग्रेच्युटी का भुगतान, चयन वेतनमान आदि विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी, उनका ससमय मेरे स्तर से समाधान किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह , उपाध्यक्ष द्वय डा दुर्गेश प्रताप सिंह व विजय नारायण यादव, जिला मंत्री प्रमोल उपाध्याय , संयुक्त मंत्री आनंद सिंह, वरिष्ठ सलाहकार प्रणव मिश्र,ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह , अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा,विश्वासमणि सिंह,हरिद्वार सिंह, चंद्रशेखर सिंह सम्मिलित रहे।
