गाजीपुर-नवापुरा में इनका हुआ स्वागत

गाजीपुर- जिस प्रकार देश कोरोना मामलों से युद्धस्तर पर लड़ रहा है ठीक उसी प्रकार गाज़ीपुर शहर की ‘टीम निशांत’ अथवा कोरोना वॉरियर्स आज लॉकडाउन होने के बाद 40वें दिन भी अनवरत जिले में राशन वितरण एवं लंच वितरण के अलावा मुख्य कार्य जिसमे इस टीम ने खुद को लोहा मनवा दिया है वो सेनेटाइज़ करने का काम कर रहे हैं तथा इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ रहे हैं। आज सेनेटाइज़ेशन की इस प्रक्रिया में शहर के नवकापुरा, टाउनहॉल में कुछ जगहों चौराहों, आदि जगहों समेत मुथूट फाइनेंस, मेडिकल लैब्स, इंश्योरेंस से सम्बंधित ऐसे कार्यालय जो सरकार ने ‘इशेंशियल-नीड’ की श्रेणी में रखा हुआ है ऐसे सभी छोटे-बड़े कार्यालयों को सेनेटाइज़ किया गया। नवकापुरा के स्थानीय निवासियों ने पूरी टीम पर पुष्पवर्षा कर एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा मुक्त-कंठ से सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। टीम निशांत के मुखिया निशांत सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि, “आज हम सबको इस कार्य को करते हुये 40 दिन पूरे हो चुके हैं। मेरी टीम दृढ़-संकल्पित होकर सेनेटाइज़ेशन अभियान में अपना हर सम्भव योगदान देती रही है। हम सभी सदस्य कोरोना महामारी के खात्मे तक अपना अभियान ऐसे ही जारी रखेंगे।” नवकापुरा के स्थानीय निवासियों का नंदन अभिनंदन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का यू हमारी टीम को सम्मान देना हमारी ऊर्जा का स्रोत है हमारी पूरी टीम इस महामारी में यू ही आवश्यक जगहों को समय समय पे सेनेटाइज करती रहेगी। इस दौरान टीम के सभी सदस्य विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह,छत्रसाल सिंह, विकास यादव,सतेंद्र राय, बबलू ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply