गाजीपुर-नहर में उतराया मिला युवक शव ,हत्या या दुर्घटना ?

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरूई के पास से गुजर रहे दिलदारनगर रजवाहा में आज सुबह एक 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बरूई के ग्रामीणों के अनुसार दिलदारनगर रजवाहा में सुबह 7:00 बजे नहर के पानी में एक युवक की उतराई हुई लाश दिखाई दी। लाश देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना जमानियां कोतवाली को दिया ।ग्रामीणों की सूचना पर जमानियां कोतवाली पुलिस बरूई ग्राम सभा के बगल से गुजर रही दिलदारनगर रजवाहा से युवक की लाश को निकलवाया ।लाश को देखने के बाद लग रहा था कि युवक के सर पर किसी भारी चीज से चोट लगा हुआ है ,क्योंकि उसके सर से उस समय भी रक्त बहा रहा था। युवक की पैंट के जेब में मिले आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड के अनुसार वह 26 वर्षीय युवक चंदौली जनपद के ग्राम नूरी निवासी दीपक सिंह पुत्र भैरो सिंह के रूप में पहचाना गया। युवक के जानकार लोगों के अनुसार युवक नशे का आदी था तथा शाम को जमानिया स्टेशन बाजार में देखा गया था। वह शराब पीने के बाद नहर में अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसकी मौत हुई । जमानिया कोतवाली पुलिस ने शव का शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया तथा परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर जिला मुख्यालय भेज दिया।

Leave a Reply