गाजीपुर-नहर में मिला शव,हत्या की आशंका

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली के पास स्थित हेतिमपुर के पास मुख्य नहर में सुबह युवक का शव पानी में उतराया हुआ देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों से सूचना पाकर उपनिरीक्षक अविराज सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। युवक के दाहिने हाथ में गोधना से अनिल लिखा देख बड़ेसर गांव के एक युवक ने शव की पहचान अनिल आयु 24 वर्ष पुत्र चुनमुन राम निवासी बडेसर के रूप मे हुई। सूचना पर पहुंचे छोटे भाई सुनील ने भी शव का शिनाख्त बड़े भाई अनिल के रूप में की। कुछ देरी बाद मां शांति देवी व पिता चुनमुन राम रोते बिलखते हुए थाना पहुंचे।पुत्र के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। पिता चुनमुन ने बताया कि अनिल गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। छुट्टी पर बीते 18 मई को घर आया था। सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे घर से यह कह कर यह निकला कि कुछ देर बाद आ रहा हूं, लेकिन देर रात्रि तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया होगा।कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।