गाजीपुर-नहाते समय दो बच्चे गंगा में डूबे

गाजीपुर-भांवरकोल थानाक्षेत्र क्षेत्र के शेरपुर कला गाव के दो किशोर घर से भैंस चराने निकले थे ।शनिवार की देर शाम दोनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शेरपुर कला गांव के गंगा घाट की है। चार घंटे की कडी मस्कत के बाद दोनों किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक अंकुश यादव आयु 10 वर्ष पुत्र बम्बे यादव एवं विकास यादव आयु 12 वर्ष पुत्र रामचीज यादव शेरपुर कला गाव के निवासी है । घटना शाम 5 बजे की है। दोनों किशोर गाव से गंगा घाट के पास अपनी भैंस को चराने के निकले थे देर शाम भैसों को पानी पिलाने गए थे।तभी दोनों साथी गंगा में नहाने लगे। नहाते-नहाते वे अचानक गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही भांवरकोल थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे ।काफी मस्सकत के बाद अंकुश यादव का शव बरामद कर लिया जबकि खबर लिखे जाने तक दूसरे शव की खोजबीन जारी थी।