गाजीपुर-नहीं किया वापस दवाई तो मनबढो़ं ने करी पीटाई

गाजीपुर-भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के जखनियां कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर खरीदी हुई दवा वापस करने से मना करने पर मनबढ़ों ने दुकानदार को कुर्सी और बेंच से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेडिकल स्टोर संचाक को खून से लथपथ देख आस पास के दुकानदारों ने मनबढ़ों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। जखनियां कस्बा स्थित संजीव मेडिकल स्टोर पर सोमवार को जांही गांव के दो मनबढ़ युवक पहुंचे और स्टोर संचालक संजीव त्रिपाठी को पुर्व मे खरीदी हुई दवा देते हुए वापस करने को कहा। उन्हांने वो दवा एक सप्ताह पूर्व खरीदी थी, जिस पर संचालक ने दवा वापस करने से मना कर दिया। ये बात मनबढ़ों को बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने वहीं पड़ी बेंच व कुर्सी उठाकर संजीव को पीटना शुरू कर दिया। जिससे संजीव लहूलुहान होकर वहीं गिर गये। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों मनबढ़ों को धर दबोचा और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घटना के बाद आस पास की दवा की दुकानों को बंद कर दिया गया। जिसके चलते लोगों को दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं बाद में दोनों पक्षों के बीच कोतवाली मे समझौता कर लिया गया। कोतवाल वैभव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और वापस चले गए।