गाजीपुर-नहीं थम रहा जिले में पुलिसिया उत्पीड़न का मामला

गाजीपुर-अभी मुहम्मदाबाद कोतवाली में एक युवक की बेरहमी से पीटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जमानियां कोतवाली में भी एक मामला प्रकाश में आ गया है। यहां आरोप है कि यहां तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया। जिससे उसकी बाएं हाथ की अंगुली टूट गई। जब मामला तूल पकडऩे लगा तो सीओ कूलभूषण ओझा ने मामले की जांच शुरू कर दी।

शाहपुर लठिया गांव निवासी राहुल कुमार बिंद ने क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा को दिये गये तहरीर में बताया है कि 25 मई को कस्बा बाजार की एक महिला के घर काम से गया था। यहां से लौटा तो उक्त महिला ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी। उसी दिन शाम को एसएसआई पूछताछ के लिए उसे घर से लाए और बेरहमी से पीटे। सीओ कूलभूषण ओझा ने बताया कि मामला गंभीर है, इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply