गाजीपुर-नहीं रहे एसओ दुल्लहपुर विनय सिंह

गाजीपुर-हरदिल अजीज दुल्लहपुर थानाध्यक्ष विनय सिंह का लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। मालूम हो कि विनय सिंह हंसराजपुर चौकी प्रभारी से दुल्लहपुर के थानाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। लगभग महीने भर से दुल्लहपुर में रहकर विनय सिंह ने क्षेत्र में काफी अच्छे ढंग से जान पहचान बनाई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार उनको सबसे पहले टाइफाइड बुखार हुआ था। बीमार होने के बाद उन्होंने मऊ से इलाज करवाया वहां पर उनको ब्लड भी चढ़ा, फिर उनकी कुछ ज्यादा तबीयत खराब होने पर बीएचयू वाराणसी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति गम्भीर देखकर उनको पीजीआई लखनऊ रेफर किया था। जिनका आज सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। जानकारी होने पर सभी विभागीय कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया।

Leave a Reply