ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- नहीं होगा जमानियां के सरुझा ग्राम प्रधान का उपचुनाव

गाजीपुर 05 अगस्त, 2024 (सू0वि0) -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर्यका अखौरी ने बताया है कि राज्य निर्वाचन अयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर की ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त स्थानो पर उप निर्वाचन हेतु इस कार्यालय द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में विकास खण्ड- जमानियां के ग्राम पंचायत- सरूझा के प्रधान का पद अब रिक्त नही रह गया है। इस कार्यालय द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में वर्णित ग्राम पंचायत सरूझा के प्रधान पद के निर्वाचन का अब कोई औचित्य नही रह गया है। अतः ग्राम पंचायत सरूझा के ग्राम प्रधान पद के उप निर्वाचन हेतु जारी की गयी सार्वजनिक सूचना निरस्त की जाती है। उक्त के अतिरिक्त अन्य रिक्त ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों का उप निर्वाचन यथावत सम्पन्न कराया जायेगा।

जनपद में अब ग्राम प्रधान पद की खाली पड़ी सीटों के लिए उपचुनाव  6 अगस्त को होगा ।विभिन्न विकास खण्डों की 6 सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव में एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लगभग 12000 मतदाताओं को करना है। पोलिंग पार्टियां सोमवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालय से मतदान सामग्री के साथ सभी बूथों के लिए रवाना होगी। जखनिया विकासखंड की रिक्त एक सीट पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। सदर ब्लाक के डिलिया,कासिमाबाद की मोहम्मदपुर टडवा, देवकली विकासखंड की धारीकला, जमानिया की तियरी तथा भदौरा विकासखंड की शेरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए मंगलवार को मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में डेढ़ दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। लगभग 12000 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इन  ग्राम पंचायत में लगभग 20 बूथ पर मतदान की व्यवस्था बनाई गई है। इन उपचुनाव की मतगणना 8 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी।