गाजीपुर-नादान प्रेमी प्रेमिका ने किया आत्महत्या

गाजीपुर- नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा हाल्ट से 500 मीटर पश्चिमी छोर पर प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे ट्रेन का इंजन वाराणसी के तरफ जा रहा था कि एक प्रेमी जोडा़ अचानक ट्रेन के आगे आ गए जिसमे प्रेमिका के सिर फट गया और प्रेमी के सिर में चोट लगने से वही दोनों मौत के मुख में समा गए। मौके पर रेलवे के लाइन पर काम करने वाले और अटवा गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी ततपश्चात चौकी प्रभारी अटवा मोड़ विजय कान्त द्विवेदी, थानाध्यक्ष नोनहरा बृजेश शुक्ला और आरपीएफ पुलिस बल के साथ पहुंचे। तलाशी लेने पर प्रेमी की पहचान आधार कार्ड से किशन कुमार राजभर 17 वर्ष के रूप में हुआ साथ मे ही प्रेम पत्र और गुलाब का फूल जो सुख गया था कागज में लिपटा मिला। साथ में यूबीआई का एटीएम कार्ड, एक मोबाइल जो बन्द था 70 रुपये नगद मिला। अभी तक पुलिस दोनों शवों को कब्जे में ले कर रेलवे ट्रेक पर ही थी। उसी समय छत्रपक्ति शिवजी टर्मिनल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी को जा रही थी उसको पुलिस और गाव वालो की मदद से लाल गमछा दिखा कर रोका गया। ग्रामीणों के अनुसार ये प्रेमी जोड़े 2 दिनों से क्षेत्र में घूम रहे थे और बिरनो क्षेत्र में कही रिस्तेदारी में जाने की बात बता रहे थे कि पैदल ही हम लोग जा रहे है।