गाजीपुर- नाली का गंदा पानी पीने को मजबूर गोराबाजार के लोग
गाजीपुर-नमस्कार दोस्तों मैं नित्य की भांति अपने सिकंदरपुर स्थित आवास से प्रातः 6:00 बजे टहलने के लिए निकला तो बंधवा होते हुए मोहनपुरवा, आरटीआई चौराहा से जब गोरा बाजार में प्रवेश कर रहा था तो आरटीआई छात्रावास के पीछे की बाउंड्री वॉल और शेल्टर होम के मध्य की रास्ते से गुजर रहा था। अचानक मेरी नजर आरटीआई छात्रावास की बाउंड्री वॉल के पीछे जलकल विभाग के टूटे हुए पानी आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन को देखा, उससे निकलते हुए पानी को देखकर मैंने सोचा कि कि जब पानी सप्लाई के लिए चालू पंप का मोटर बंद होता होगा तो इस पाइप लाइन के माध्यम से इस नाली का गंदा पानी उसी पाइप में जाता होगा। उस पाइप के माध्यम से गंदी नाली का पानी गोरा बाजार स्थित सैकड़ो हजारों घरों में पहुंचता होगा और हजारों लोगों के परिवारों को बीमारियों को दावत देता होगा। लेकिन उसी मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले स्थानीय गोराबाजार के निवासी, अथवा विभागीय कर्मचारियों की उस पर संभवत नजर नहीं पड़ी होगी या किसी ने शिकायत नहीं किया होगा। इसी वजह से जलकल विभाग की नजर भी उसे टूटे हुए पाइप पर नहीं पड़ी होगी शायद मेरी इस खबर के द्वारा गोरा बाजार के निवासी और गाजीपुर जलकल विभाग के कर्मचारी लोगों को प्रदूषित पानी पीने से बचा सके।