गाजीपुर-ना थकेंगे हम ,ना रूकेंगे हम-निशांत

गाजीपुर-कमज़ोर तो तभी रुक जाते हैं जब वे थक जाते हैं परन्तु विजेता तभी रुकते हैं जब वे जीत जाते हैं, ग़ाज़ीपुर में ‘टिम निशान्त’ ने पिछले 59 दिनों से समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश कर दिखाई है। जी हाँ..!! एक लक्ष्य एक संकल्प Covid-19 नामक इस विनासक बिमारी जिसका कोई ओर छोर ही नही, उससे अपने जिले ग़ाज़ीपुर को सुरक्षित बचाये रखने का संकल्प, आज भी टीम ने अपने उसी तारतम्य में सक्रिय रही, ग़ौरतलब हो कि विगत 59 दिनों से राशन वितरण एवं सेनेटाइजेशन के क्रम में अब यह टीम विगत 6 दिनों से कोरोना महामारी के प्रति ‘जागरूकता व सजगता’ अभियान भी चला रही है, जिसके तहत घर-घर जा कर सेनेटाईज़ कर पम्पलेट भी बांट रही है जिसमे नियमबद्ध ढंग से इस महामारी से बचने के उपाय को दर्शाया एवं इनकी महत्ता से अवगत कराया गया है। आज टीम ने ग्राम मेदनीपुर गांव को सेनेटाईजेशन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पम्पलेट देकर उसका अनुपालन करने का अभियान भी चलाया, जिसमे स्थानीय निवासी एवं दीपक सिंह (ग्राम प्रधान मेदनीपुर) का विशेष सहयोग रहा, इन्ही उपरोक्त वक्तव्यों को चरितार्थ करते आज ‘टीम निशान्त’ की दिनचर्या रही। जिसमे मुखिया निशान्त सिंह ने नेतृत्व में विदु,छत्रसाल, मोहित सतेन्द्र, अंकित,विकास,बब्लू सक्रिय रहे।।