गाजीपुर: निरंकारी चश्मा घर के सौजन्य से हुआ मातृभूमि रसोई का संचालन

गाजीपुर: जखनियां कस्बा अन्तर्गत चौजा तिराहे पर विगत पांच वर्षो से मातृभूमि रसोई का संचालन किया जा रहा है।जिसमें सैकड़ो लोग भोजन ग्रहण करते हैं।इसी क्रम में रविवार को जखनियां कस्बा के प्रतिष्ठित निरंकारी चश्मा घर के संचालक डा.एस.सिंह के सौजन्य से किया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को मटर पनीर की सब्जी व जीरा राईस का भोजन कराया गया।
आज मातृभूमि रसोई पर लगभग 80 लोगों ने प्रसाद रूपी भोजन को ग्रहण किया। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य ग्रीनमैन डा.अरविंद यादव ने कहा कि मातृभूमि रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निरंतर भोजन कराया जा रहा है। और डा.एस.सिंह ने अपने जुड़वा बच्चे अमित सिंह व सुमित सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कराया।इस मौके पर उनके बडे पुत्र एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र सत्यम सिंह भी थे।इस नेक कार्य के लिए वहां मौजूद भोजन ग्रहण करने वालों ने डॉ एस.सिंह की तारीफ की। और लोगों को प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण कराया गया।
निरंकारी चश्मा घर के माध्यम से मातृभूमि संगठन निरंतर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच एवं इलाज करवाता रहा है। मातृभूमि रसोई का संचालन नि:स्वार्थ भाव से लोगो के जन सहयोग से आयोजित होती है।संस्था संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य का अवसर बडे ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। मातृभूमि रसोई मां अनंत आश्रम ट्रस्ट अलीपुर मंदरा द्वारा संचालित होती है। इस मौके पर रसोई संचालन में संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी,अमन,अरूण, विवेक गुप्ता,और उपाध्यक्ष मुकेश मौर्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।