गाजीपुर-निरज अध्यक्ष तो संतोष निर्विरोध जिला मंत्री बने
गाजीपुर -यू पी फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एशोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेश/चुनाव पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 7 अप्रैल 2021 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के खजुरिया चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।अधिवेशन के मुख्य अतिथि एवं पर्यवेक्षक श्री अम्बिका दुबे एवम जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा चुनाव अधिकारी के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई गई। आज हुए निर्वाचन मे नीरज सिंह अध्यक्ष, संजय पान्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष उपाध्याय निर्विरोध जिला मंत्री,संजय रावत सम्प्रेक्षक व गोपाल खरवार कोषाध्यक्ष चूने गये।अपने सम्बोधन में अम्बिका दूबे ने भविष्य में प्रस्तावित विशाल आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी संगठनो से आपसी मतभेद भुला कर एक जुट होकर संघर्ष के लिये तैयार रहने की अपील की।अधिवेशन में बिकास भवन,बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जल निगम,नगर पालिका, उद्दान,उद्दोग,पी डब्लू डी, जिला चिकित्सालय, सिंचाई विभाग,जिला पंचायत, कोषागार,निबन्धन, जिलापूर्ति,खाद्य रशद, खाद्य सुरक्षा, चकबन्दी सहित दर्जनों बिभाग के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे।अधिवेशन सभा को अनंत सिंह,प्रमोद उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव,बीरेंद्र यादव,राजेश,बैजनाथ तिवारी,जमुना यादव,सदन यादव,डा भास्कर दूबे, आनन्द सिंह,मनोज सिंह,कमलेश पाण्डेय मेराज अहमद,अजय मिश्रा, बबुआ यादव आदि ने सम्बोधित किया,नव निर्वाचित अध्यक्ष नीरज सिंह ने अध्यक्षता करते हुए समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी हित में सदैव ततपर रहने का वादा किया।नव निर्वाचित पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ने दिलाई,कार्यक्रम का संचालन सन्तोष उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर जल निगम कर्मचारी महा संघ में परिषद में बिश्वाश व्यक्त करते हुए स्थानीय स्तर पर परिषद से सम्बद्ध होने के लिए लिखित रूप से प्रत्यावेदन दिया जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए जलनिगम कर्मचारी महासंघ को परिषद से सम्बद्धता प्रदान कर दी गयी।
प्रमोद मिश्रा
जिला मीडिया प्रभारी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर।।