गाजीपुर 09 नवम्बर, 2023 (सू0वि0)- मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में दिनांक 01.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो को शत-प्रतिशत संरक्षित किया जाना है जिसके लिए जनपदीय गोवंश संरक्षण CCC(Command & Control center) की स्थापना किया जाना है, जो विकास भवन के कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर में रहेगा, जो प्रातः 08.00 बजे से मध्यान्ह् 12.00 बजे तक एवं सायं 04.00 बजे से 08.00 बजे रात्रि तक क्रियाशील रहेगा। उक्त निर्देश के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकरियों की ड्यूटी सेक्टर के अनुसार प्रभाव से लगायी गयी है। जो कि ओमप्रकाश सिंह यादव, पशु सेवा केन्द्र फतेउल्लाहपुर सदर, मो0नं0 9452287545 प्रातः 08.00 बजे से मध्यान्ह् 12.00 बजे तक तथा परवरिश सिन्हा, ग्राम समूह इकाई बकुलियापुर सदर, मो0न0 9415350304 सायं 04.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक रहेंगे।
