गाजीपुर-निर्वाचन अधिकारी से रा.क.सं.प.के जिलाध्यक्ष की मांग
गाजीपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी)को पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित कर पंचायत चुनाव में नियुक्त कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने की अपील कर उनको स्वंय के मताधिकार के प्रयोग हेतू राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगने का अनुरोध किया है,उन्होंने पत्र में लिखा है बिडम्बना ही है कि मतदान कराने वाले कर्मचारी स्वंय अपने मताधिकार से इस बार वंचित रह जायेंगे।
पांच सूत्रीय मांगपत्र में महिला कर्मचारियों ( विशेष रुप से गर्भवती)को चुनाव से मुक्त करने,गम्भीर बीमारी से ग्रसित,असक्त, दिव्यांग कर्मचारी एवं जिन कर्मचारियों के घर मे मांगलिक कार्यक्रम यथा शादी,विवाह पूर्व से ही निश्चित है उनके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र का परीक्षण करते हुए मानवीय/सामाजिक आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का अनुरोध किया है।यह भी अपील की है कि कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक आवागमन हेतू माल वाहक ट्रक आदि का प्रयोग किसी भी दशा में न किया जाय।कर्मचारियों के स्वास्थ्य,सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वेक्सीन लगवाने,हैंड ग्लब्ज, मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से कराई जाए।जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया है कि जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जनपद समस्त राज्य कर्मचारी निर्भीक होकर पूरी निष्ठा,लगन व टीम भावना से पंचायत चुनाव निष्पक्ष व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अपनी सम्पूर्ण बौद्धिक,शारीरिक शक्ति का हर सम्भव सदुपयोग करने में पूर्ण रूप से सफल होंगे।