गाजीपुर-निशांत सिंह के कार्य से प्रभावित सदर तहसीलदार

गाजीपुर-समाजसेवी निशांत सिंह की अगुवाई में चल रहे साफ सफाई, सैनिटाइजेशन व राहत सामग्री वितरण कार्य में हमारी तत्परता व श्रम से से प्रभावित होकर आज सदर तहसीलदार महोदय मुकेश सिंह जी ने कचहरी संबंधित तमाम विभागों को सेनीटाइज करने का आग्रह किया, जिसको सौभाग्य समझकर हमने सदर तहसील सदर एसडीएम कार्यालय, जिला अधिकारी कार्यालय, कंट्रोल रूम, एडीएम कार्यालय, सीजीएम ऑफिस कचहरी आयोग व न्यायालय संबंधित सभी विभागों को पूरी तत्परता से व लगन से सदर तहसीलदार महोदय के आदेश का पालन किया उसके बाद पीर,नगर के कुछ जगहों पे और पत्थर घाट मोहल्ले में घर घर किया गया,जिसे टीम निशांत सिंह की अगुवाई में मोहित सिंह, छत्रसाल सिंह ‘क्षितिज’ विदु शंकर सिंह,विकास यादव,मोहित यादव,आदि के श्रम का योगदान रहा।।

Leave a Reply