गाजीपुर-निशांत सिहं तुस्सी ग्रेट हो

गाजीपुर-आज 13-04-20 को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में “टीम निशांत” युद्ध स्तर पर सैनिटीजेशन की प्रक्रिया को जारी किए हुए हैं इसी क्रम में आज इस मुहिम को गतिशील बनाते हुये सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस और कोतवाली को सेनेटाइज किया गया जिसमें पोस्ट ऑफिस गोराबाजार,कचहरी ।इलाहाबाद बैंक गोराबाजार,लाल दरवाजा।यूनियन बैंक प्रकाशनगर,तुलसी सागर,।ओबीसी बैंक लंका चुंगी।एक्सिस बैंक महूवाबाग।स्टेटबैंक कचहरी,लालदरवाजा।महाराष्ट्र बैंक लाल दरवाजा।बंधन बैंक लाल दरवाजा।केनरा बैंक महुवाबाग।आई सी आई सी बैंक महुवाबाग में किया गया। निरंतर यथासंभव प्रयासरत हो कर कोरोना के खिलाफ जंग में टीम निशांत सिंह के नेतृत्व में मोहित सिंह ,विधु शेखर सिंह,विकास यादव इस प्रक्रिया को जारी रखा इसके साथ साथ हम लोगों को कोरोना इस वैश्विक बीमारी से लड़ने हेतु सरकारी निर्देशानुसार जारी जागरूकता एवं सजगता के संबंधित स्वयं एवं अपने परिवार को बचाए रखने की सलाह भी दे रहे हैं।सावधान रहें सुरक्षित रहे।लाकडाउन का पूर्णतः पालन करिये अपने और अपनों के लिए ।धन्यवाद।