ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- नौकरी के नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, हुए गिरफ्तार

गाजीपुर:थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मर्चेन्ट नेवी में नौकरी के नाम पर फर्जीवाडा कर परीक्षा कराने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.10.2024 को अल्टरनेट स्कूल सीबीएससी बोर्ड गोरा बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर मे NORTH INDIA MARINE ACADEMY AND MANAGEMENT SERVICES PVT LTD- 2ND FLOOR – NEAR BAHADURGARH CITY METRO STATION, PILLOR NO 839, ABOVE PUNJAB NATIONAL BANK BAHADURGARH 124507, द्वारा छात्रो को मर्चेन्ट नेवी मे नौकरी का लालच दिलाकर फर्जी रुप से परीक्षा आयोजित कर फर्जी प्रशिक्षण दिलाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छात्रो को नौकरी दिलाने के नाम पर SEAFARERS ENTRANCE ELIGIBILITY TEST 2024-25 का फर्जी परीक्षा सम्पादित कराने वाले अभियुक्तगण 1. वार्डेन दिनेश जाट पुत्र रामराज जाट निवासी बडल्ला थाना बारामील सराना जिला अजमेर 2. वार्डेन संचिन बगडिया पुत्र महेन्द्र बगडिया निवासी ग्राम पालडी थाना बालारा जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया एवंम इनके कब्जे से छात्रो को निर्गत प्रवेश पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 539/2024 धारा 319(2)/ 318(4)/ 338/ 336(3)/340 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता
1.दिनेश जाट पुत्र रामराज जाट निवासी बडल्ला थाना बारामील सराना जिला अजमेर उम्र करीब 23 वर्ष
2.संचिन बगडिया पुत्र महेन्द्र बगडिया निवासी ग्राम पालडि थाना बालारा जिला सीकर राजस्थान उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1.एक बण्डल उत्तर पुस्तिका
2.एक बण्डल प्रवेश पत्र
3.एक पारदर्शी डिब्बे मे मुहर
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1.मु0 अ0 सं0 539/2024 319(2)/318(4)/338/336(3)/340 बीएनएस कोतवाली गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री दीन दयाल पाण्डेय मय टीम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
2.स्वाट टीम प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर ।