गाजीपुर-नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद पद के चुनाव को लेकर जिले के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में नामांकन का कार्य पूरे जोश और खरोश के साथ सभी वार्ड के सभासद और नगर पालिका अध्यक्षो ने किया। इस दौरान पार्टी द्वारा चयनित प्रत्याशी भी अपना-अपना नामांकन पार्टी का झंडा बैनर लेकर किए।दुशरी तरफ निर्दल प्रत्याशी भी हम किसी से कम के तर्ज पर अपना-अपना नामांकन पत्र सक्षम अधिकारी के यहां प्रस्तुत किया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि एक माननीय के आवास पर बीती रात कुछ लोग पहुंच गए। लगभग उनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। उनका आरोप था कि माननीय के निर्देशन में हम लोगों का टिकट काट कर दुसरे को दिया गया है।जिन लोगों को सभासद पद का टिकट हम लोगों का नाम काट कर दिया गया है वे कभी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ही नहीं है। इस लिए इस फैसले पर एक बार जांच कर और पुनर्विचार कर टिकट का सुनिश्चित किया जाए। जिस पर माननीय के लोगों ने विरोध करने वालों पर जमकर छुट पड़े और लाठियों की बरसात कर दिया। यह मामला इस कदर तूल पकड़ लिया कि एक युवक ने अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने पर उतावला हो गया। जिसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई तो वह लोग मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराए।इस बाबत जब माननीय से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वही पार्टी के जिलाधक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो नाम न छापने की शर्त पर इस घटना को सभी ने सत्य बताया। कुल मिलाकर चुनाव से पहले ही जब माननीय के लोग अपने ही कार्यकर्ताओं को भला बुरा कहेंगे और उनकी पिटाई करेंगे तो चुनाव में कितना सफल रहेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।लेकिन कई भुक्तभोगी ने भी घटना की सत्यता को स्वीकार किया।साभार-द तहलका डाट काम
