गाजीपुर-न थकते है न रूकते है

गाजीपुर- 31 मई को लगभग पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो गया वहीं 1 जून से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन के पांचवें चरण का ऐलान भी कर दिया है, जिसका अच्छा खासा असर गाजीपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है वहीं गाजीपुर में विगत 65 दिनों से अनवरत समाज सेवा की सक्रिय भूमिका निभा रही टीम निशांत’ का संघर्ष अब तक जारी है, गौरतलब है कि बीते रविवार को टीम ने फिर से जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण किया उसके पश्चात् सायंकाल अलग-अलग जगहों पर पम्पलेट के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव हेतु सुझावों को साझा किया, इसके साथ ही टीम ने लोगों को सेनेटाईज़ेशन के फ़ायदे एवं इसकी महत्ता से भी अवगत करवाया, आज की बात करें तो टीम निशान्त ने डॉ0 डी0पी0 सिंह के सेवाश्रम हॉस्पिटल, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन, पी0जी0 कॉलेज के केंद्रीय शोध ग्रंथालय (लाईब्रेरी) को सैनिटाइज किया, वहीं डॉ डीपी सिंह ने टीम निशांत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि “टीम निशांत के कार्यों से मैं प्रभावित हूं, आपकी टीम पूरे गाजीपुर जिले में समाज सेवा का एक नया पर्याय बनकर उभरी है, मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।” इस मौके पर टीम के मुखिया निशांत सिंह ने डॉक्टर साहब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ‘आज लाकडाउन अपने पांचवें चरण में है सरकार द्वारा लगभग चीज़ों में छूट दे दी गई है, परंतु समाज का एक ऐसा वर्ग भी है जिसका इस लॉकडाउन ने कमर तोड़ रखा है, ऐसे में उनकी जीविका वापस सामान्य स्थिति में इतनी जल्दी नहीं आएगी तथा इस परिस्थिति में मेरी भी, पूरी टीम यथा समर्थ उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराती रहेगी, मुझे अपने सभी सहयोगी अंकित सिंह,मोहित सिंह, सत्येंद्र राय विधु शेखर सिंह छत्रसाल सिंह, विकास यादव, बब्लू ठाकुर पर गर्व है।।”