गाजीपुर। नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा घरों के साथ ही दुकानों का कूड़ा-कचरा फेंका जाता है, जिसे बाद में नगरपालिका की गाड़ी उठाकर निर्धारित स्थानों पर ले जाकर फेंकती है। अधिकांश ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ स्थानों पर पूरे दिन कूड़ा-कचरा पड़ा रह रहा है। इसको समाप्त करने की नियत से लोग कभी-कभी उसमें आग लगा दे रहे हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। सोमवार की रात सिटी रेलवे स्टेशन कालोनी मोड़ के पास भारी मात्रा में पड़े कूड़ा-कचरा में किसी आग लगा दी, जिससे आग की लपटे उठने लगी और आसपास धूंआ फैल गया। कूड़ा जलने से उसमें घंटों दुर्गंध उठता रह, जिससे आसपास के लोग परेशान रहे। सर्वाधिक परेशान बुजुर्ग,स्वास व दम्मा के मरीज रहे।लोग इस आशंका से भी भयभीत रहे कि कही ऐसा न हो चिंगारी उड़कर उनके घरों या दुकानों में चली जाए और आग न लग जाए।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.