ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- पंचायत भवन से यूपीएस, टीवी, इन्वर्टर आदि चोरी के आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के तहत उ0नि0 मो0 सैफ मय हमराह रवाना होकर वास्ते रोकने जुर्म जरायम शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व थाना क्षेत्र में हो रही चोरी के घटनाओ के अनावरण हेतु अन्दर थाना क्षेत्र में मामुर थे कि तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो दिनांक 29.07.24 की रात्रि में पंचायत भवन नरवर से बैट्री इन्वर्टर, UPS, LED मॉनिटर व LED TV चोरी किए थे उन लोगो द्वारा चोरी का सारा सामान कस्बा मरदह पावर हाउस के पीछे पुरानी बिल्डिग मरदह में रखे है और बेचने के लिए किसी ग्राहक को तलाश रहे है कि मुखबिर की बात का पूर्ण विश्वास करके मरदह पुलिस द्वारा कस्बा मरदह पावर हाउस के पीछे से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पहले व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गई तथा उसने अपना नाम रामदेव यादव पुत्र स्व0 लालचन्द यादव निवासी नरवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 31 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र रामकुँवर राम निवासी हरिहरपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष बताया तथा दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि साहब दिनांक 29.07.2024 की रात्रि में हम दोनो ने मिलकर पंचायत भवन नरवर से ताला तोड़कर बैट्रा इन्वर्टर UPS, मॉनिटर LED TV चोरी किये थे। आप कहे तो हम दोनो लोग चोरी का सामान आप लोगो को दे सकते है । अभियुक्तगण उपरोक्त के निशान देही पर चोरी की (1) बैट्री EXIDE कम्पनी ,(2) इन्वर्टर EXIDE ,(3) UPS LENOVO,(4) मॉनिटर LED ,(5) LED TV बरामद की गयी जिसके आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1 .रामदेव यादव पुत्र स्व0 लालचन्द यादव निवासी नरवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 31 वर्ष
2 .दिनेश कुमार पुत्र रामकुँवर राम निवासी हरिहरपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समयः – दिनांक 22.08.2024 समय 04.10 बजे
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः –
1 .रामदेव यादव उपरोक्त

  1. मु0अ0स0 157/2024 धारा 331(4),305(A),317(2) बीएनएस थाना मरदह जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0स0 101/2018 धारा 323, 504 भादवि थाना मरदह जनपद गाजीपुर
  3. मु0अ0स0 63/2018 धारा 147,323,325,504 भादवि थाना मरदह जनपद गाजीपुर
    2.दिनेश कुमार उपरोक्त
    1.मु0अ0स0 157/2024 धारा 331(4),305(A),317(2) बीएनएस थाना मरदह जनपद गाजीपुर
    बरामदगी –
  4. बैट्री EXIDE कम्पनी
    2.इन्वर्टर EXIDE
  5. UPS LENOVO
  6. मॉनिटर LED
  7. LED TV
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः –
  8. उ0नि0 मो0 सैफ थाना मरदह जनपद गाजीपुर
  9. का0 विजय पाल थाना मरदह जनपद गाजीपुर
    3 .का0 मो0 दानिश थाना मरदह जनपद गाजीपुर