गाजीपुर-पंहुचे एसडीएम, सतर्क किसान

438

गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के भोलेनगर के पास रविवार की देरशाम खेत से धुआं उठता देख पराली जलाए जाने की आशंका पर एसडीएम अनिरूद्ध सिंह मौके पर जा धमके। हालांकि मौके से एक विधवा वृद्धा द्वारा खेत में उगी घास – फूस जलाए जाने की बात देख उसे मनाकर वापस चले आए। रविवार की देरशाम एसडीएम जिला मुख्यालय से मीटिंग से वापस आ रहे थे। इस बीच एक खेत से धुआं उठता देख उन्होंने लेखपाल धीरेंद्र सिंह से कहा कि कोई पराली जला रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि वो मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे। ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल आदि को बुलाकर नायब तहसीलदार राहुल सिंह के साथ वो मौके पर पहुंचे तो वहां एक वृद्धा घास एकजुट करके जलाया था। जिस पर एसडीएम ने कहा कि खेतों में घास भी नहीं जलानी है। इसके बाद वो ग्राम प्रधान आदि को ताकीद करके वापस चले आए। इधर पराली जलाए जाने के बाबत गांव में एसडीएम के पहुंच जाने के बाद किसान भी इस बारे में सतर्क हो गए हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries