गाजीपुर-पकडे गये 15 लाख  लूटने वाले लूटेरे

गाजीपुर- 21 अगस्त को प्रतिष्ठित दाल व्यवसाई दीपक जयसवाल अपने घर से 15 लाख रूपये लेकर सैदपुर बैंक मे जमा करने के लिये ले कर निकले । अचानक रास्ते मे कुछ लूटेरों ने दीपक जयसवाल से 15 लाख लूट कर चलते बने। दाल व्यवसाई दीपक ने जब लूट की बात जब सैदपुर पुलिस को बताया तो सैदपुर पुलिस को बिश्वास ही नही हुआ। खैर पुलिस ने लूटेरों को पकडने के लिये दो टीम बनाया। क्राईम ब्रांच और दुशरी सैदपुर की पुलिस की। लूटेरों की इस गैंग मे कुल सात लोग सामिल थे। 1- रामनिवास यादव निवासी ग्राम कादर कोतवाली सैदपुर, 2-अखिलेश राजभर , कादर ,सैदपुर 3-श्रवण कुमार निवासी धुवार्जुन , सैदपुर , 4-मनोज यादव  ग्राम ससना थाना सादात,5-सतीष राजभर ग्राम सवास सादात 6-शशि उर्फ शशिकान्त यादव निवासी शादियाबाद कस्बा,7-शैलेष राजभर निवासी कास्बा शादियाबाद। पुलिस की घेरे बन्दी को तोड कर शशि यादव और शैलेष राजभर फरार हो गये। पुलिस को गिरफ्तार लूटेरों के पास से 1 लाख 52 हजार रुपया,तीन बाईक,चार तमांचा बरामद हुआ।

Leave a Reply