ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- पचहत्तर पाउच दारू के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.09.2024 को उ0नि0 श्री देवीशंकर यादव मय हमराह का0 जितेश कुमार, का० शुभम यादव, का०चा0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह मय सरकारी वाहन नं0 यू0पी0 61 जी 0259 के द्वारा बैंक चेकिंग व मिशन शक्ति ड्यूटी के दौरान बलिया-गाजीपुर बार्डर के पास ग्राम रसूलपुर के सामने NH 31 पर बने राहबाबा मन्दिर के पास से समय 14.30 बजे अभियुक्त दीपक राय पुत्र शिवशंकर राय नि०ग्राम चरित्रवन टियर कालोनी थाना नगर टाउन जिला बक्सर को पिट्ठू बैग में 75 पाउच (टेट्रा पैक) 200ML प्रति पैक नाजायज शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. दीपक राय पुत्र शिवशंकर राय नि०ग्राम चरित्रवन टियर कालोनी थाना नगर टाउन जिला बक्सर
    अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
    (1) मु0अ0सं0 136/24 धारा 60 आबकारी अधि० थाना भांवरकोल गाजीपुर
    बरामदगी
    एक पिट्ठू बैग में 75 पाउच (टेट्रा पैक) 200ML प्रति पैक नाजायज शराब
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
  2. उ0नि0 श्री देवीशंकर यादव थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
  3. का0 जितेश कुमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
  4. का0 शुभम यादव थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
  5. का०चा0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर