गाजीपुर-पति की बात इतनी नागवार लगी की कर ली आत्महत्या

गाजीपुर- पति के नौमूजुगी में पत्नी से किसी और से संबंध बना ली थी, इस पता तब चला जब पति लॉकडाउन के दौरान अपने घर आया। उसने अपनी पत्नी को समझाया भी था लेकिन पत्नी बात न मानकर रविवार को फांसी का फंदा बनाकर झुल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के किशुनपुर सुखडेरा गांव निवासी रामकेवल राम गुजरात में रहकर नौकरी करता था और पत्नी गीता देवी अपने तीन बच्चो के साथ घर पर रहती थी। पति के न रहने पर गांव के ही किसी अन्य युवक से संबंध बना ली थी। लॉकडाउन के दौरान जब रामकेवल राम अपने घर आया और एक सप्ताह बीतने के दौरान रामकेवल राम को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है जिसपर रामकेवल राम ने अपने पत्नी को जब मना किया तो इसी को लेकर पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भांवरकोल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।