गाजीपुर-पत्नी और पुत्रों नें ऐसा पीटा कि वह हास्पिटलाईज हो गया

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर निवासी हीरालाल शर्मा आयु 48 वर्ष को लहुरापुर गांव में ही प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत उसकी पत्नी शिक्षामित्र अंजू देवी ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पत्नी और पुत्रों ने उसे इतनी बुरी तरह मारापीटा की वह लहूलुहान हो गया। उसकी दाईं आंख काफी जख्मी हो गयी है। गंभीर रूप से घायल हीरालाल शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हीरालाल का आरोप है कि पत्नी को घूमने व चालचलन के लिए टोका, तो उसने पुत्रों के साथ मारपीट की। हीरालाल की तहरीर पर पत्नी अंजू, पुत्र चंदन व दुक्खू के खिलाफ मरदह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply