गाजीपुर-पत्नी का नाजायज सम्बध पति की मौत कारण बना

गाजीपुर-एक कहावत हमारे देश में बड़े पुराने समय से प्रचलित है कि जर जोरू जमीन जड़ झगड़ा क तीन इस कहावत को सत्य साबित करते हुए मोटर मकैनिक जावेद की हत्या का राज फास करते हुए गाजीपुर पुलिस ने बताया है कि की बीवी के नाजायज संबंध में रोड़ा बनना मोटर मकैनिक जावेद खान के लिए जानलेवा साबित हुआ।बीवी के आशिक और उसके दोस्त ने मिलकर मोटर मकैनिक जावेद खान की हत्या किया था। यह खुलासा गाजीपुर पुलिस ने रविवार को किया है ।मालूम हो कि बीते 24 अप्रैल को बड़ी बाग चुंगी स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी के पास स्थित खेत में मकैनिक जावेद खान का शव पाया गया था। जिसके हत्या की आशंका जताई गई थी ।शहर कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके आशिक सहित तीन को गिरफ्तार किया है। यहां आप को बताते चले कि दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी । इन दोनों से 3 बच्चे भी हैं ।मकैनिक जावेद और उसकी बीवी के रिश्तो में धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती गई दूसरी ओर जावेद की पत्नी शहजादी की आंखें बंसी बाजार निवासी सिकंदर से चार हो गई,और दोनों के मध्य शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गया। दोनों अपने नाजायज सम्बध के बीच में जावेद को रोडा़ बनते देख रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।उनके इस प्लान में रहीम गोरख नामक युवक ने भी सहभागिता निभाई। गोरख अभी कुछ ही दिनों पुर्व जेल से छूट कर आया था। वह बाइक चोरी में पकड़ा गया था ।रहीम गोरख को शक था कि जावेद की मुखबिरी पर पुलिस ने उसे बाइक चोरी में गिरफ्तार किया है । अपनी पुरानी खुन्नस का बदला लेने के लिए रहीम गोरख भी इन दोनों की साजिश में शामिल हो गया।

Leave a Reply